UP: हॉटस्पॉट इलाकों में MMU कर्मचारी कर रहे लोगों की स्क्रीनिंग, बांट रहे मुफ्त दवाएं

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 02:12 PM (IST)

लखनऊ: वैश्विक महामारी कोरोना वायरस ने उत्तर प्रदेश में पूरी तरह से अपना पैर पसार लिया है। दिन-प्रतिदिन इससे संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। इसके बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के अभियान में एमएमएयू भी अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं। सीएमओ के निर्देश पर तय हॉटस्पॉट वाले इलाकों में एमएमयू कर्मचारी लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही मुफ्त दवाएं बांट रहे हैं। इनके द्वारा थानों व चेक प्वाईंट पर मौजूद पुलिस कर्मियों की जांच भी की जा रही है। प्रदेश के 53 जिलों में एमएमयू ने अब तक करीब 106903 लोगों की स्क्रीनिंग की है।

एमएमयू टीम द्वारा लगातार की जा रही स्क्रीनिंग
बता दें कि लखनऊ में बनाए गए हॉटस्पॉट वाले इलाको में से सदर व नक्खास में एमएमयू टीम द्वारा लगातार लोगों की स्क्रीनिंग करने के साथ ही प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध करवाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत सोमवार को भी टीम की ड्यूटी इन इलाकों में लगाई गई है। हॉटस्पॉट इलाको में इस टीम के लोग बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं। सके साथ ही टीम लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरुक कर रही है। एमएमयू ने अब तक लखनऊ में 525 लोगों की स्क्रीनिंग की है।

Edited By

Umakant yadav