ओडिशा से लाई जा रही 5 करोड़ की चरस संग 4 तस्करों को यूपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Dec 13, 2020 - 01:04 PM (IST)

मेरठ:  उत्तर प्रदेश के मेरठ में शनिवार को थाना कंकरखेड़ा पुलिस ने ओडिशा से तस्करी कर लायी जा रही तीन कुंटल से अधिक चरस जब्त की है। अन्तराष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत करीब पांच करोड रुपये आंकी गई है। पुलिस ने चरस की तस्करी कर ला रहे चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद चरस बस में सीट के नीचे अलग-अलग बॉक्स मे छिपा कर रखी गयी थी।

जिला पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर थाना कंकरखेड़ा पुलिस के प्रभारी निरीक्षक तपेश्वर सागर की अगुवाई में पुलिस द्वारा जटोली के पास राजमार्ग पर एक बस (यूपी 14 जीटी 0049) को रोक कर जांच की तो उसमें ओडिशा से तस्करी कर लायी जा रही चरस बरामद की गई। उन्होंने बताया कि इस मामले में अर्जुन सैनी, विनय, अंकित, नरेश को मौके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस तस्करी में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static