यूपी STF को मिली बड़ी सफलता, 9 गांजा तस्करों को किया गिरफ्तार

punjabkesari.in Wednesday, Sep 09, 2020 - 06:54 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के नैनी पुलिस और नारकोटिक्स एसटीएफ विभाग की टीम ने बुधवार को मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के नौ सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से करीब 67 लाख रूपये मूल्य का ट्रक पर लदा गांजा जब्त किया है।  पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि अपराध नियंत्रण एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तार के लिए अभियान चलाया गया है। पुलिस टीम चक्रमण कर रही थी कि उसे बडी मात्रा में मनीराम की बगिया के पास गांजा तस्करी होने की सूचना मिली। लखनऊ नारकोटिक्रीस टीम, एसटीएफ और स्थानीय पुलिस टीम ने मनीराम की बगिया तिराहा के पास सुबह एक ट्रक पर 10 कुन्तल 38 किलोग्राम 800 ग्राम गांजा लादकर परिवहन एवं पास कराते हुए स्कार्पियों और मोटरसाइकिल पर सवार नौ लोगों को गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि कुशीनगर के विष्णुपुरा थाना क्षेत्र के शिकटिया गांव निवासी मनोज सिंह, तरयासुजान थाना क्षेत्र के बाकघास निवासी राजन राय, सेवराही थाना क्षेत्र के दबौली गांव के विनोद पटेल और पकडियारपुर गांव निवासी अभय कुमार,सुनील वर्मा, सेवराही थाना क्षेत्र के तमरोही रोड़ वाडर् दो के रितेश कुमार, झूंसी थाना क्षेत्र के तुलापुर निवासी राजेश कुमार, उतरांव थाना के बाबू पुरवा निवासी राधेश्याम, शिवम गुप्ता को गिरफ्तार किया। सूत्रों ने बताया कि जब्त किया गया गांजे की बाजार में कीमत करीब 67 लाख रूपये आंकी गयी है। इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static