सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य से UP STF ने की पूछताछ, जानिए क्या है वजह?

punjabkesari.in Tuesday, Jul 26, 2022 - 12:04 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के एमएलसी (MLC) और पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य से यूपी एसटीएफ ने पूछताछ की थी। यह पूछताछ लगभग 1 घंटे तक चली। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्य से यह पूछताछ उस ठगी के सिलसिले में हुई है, जिसमें उनके निजी सचिव रहे अरमान को एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था।

गौरतलब है कि कुछ दिनों पहले एसटीएफ ने स्वामी प्रसाद मौर्य के पीए यानी निजी सचिव रहे अरमान और उसके गिरोह के कुछ लोगों को गिरफ्तार किया था। एसटीएफ ने इनके कब्जे से बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स की मार्कशीट, आधार कार्ड और कुछ फर्जी सरकारी दस्तावेज़ भी जब्त किए थे। जिनके ऊपर यह आरोप था कि इन सभी ने लोगों से सरकारी नौकरी लगवाने के नाम पर धोखाधड़ी की थी। जब यह धोखाधड़ी सामने आई थी, तब स्वामी प्रसाद मौर्य मंत्री। वहीं, पुलिस ने अरमान के साथ तीन और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

Content Writer

Ramkesh