यूपीः अवैध शराब के धंधे को लेकर सख्त योगी सरकार, 1672 गिरफ्तार, 1,25000 लीटर लीकर बरामद

punjabkesari.in Tuesday, Jul 06, 2021 - 09:03 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश में आबकारी विभाग ने जून में अवैध शराब के धंधे कारोबार में संलिप्त 1672 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 1,25,016 लीटर अवैध शराब और उसके बनाने का 4,69,681 किलो लहन को मौके पर ही नष्ट किया गया। आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी ने  बताया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम के लिए लगातार कारर्वाई की जा रही है।

उन्होंने बताया कि जून माह में विभाग ने इस संबंध में कुल 5367 मुकदमे दर्ज कर इस धंधे में संलिप्त 1672 लोगों को गिरफ्तार किया। पकड़े गये लोगों के कब्जे से 1,25,016 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 4,69,681 किलो लहन मौके पर ही नष्ट किया गया।        उन्होंने बताया कि इस दौरान 31 वाहनों को भी जब्त किया गया। जून में गौतमबुद्धनगर, फरूर्खाबाद, ललितपुर एवं कानपुर नगर में अवैध मदिरा की भारी बरामदगी करते हुए अभियुक्तों के विरूद्ध आबकारी अधिनियम के साथ-साथ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। इस प्रवर्तन अभियान के तहत अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरूद्ध कठोर कारर्वाई की जायेगी।

Content Writer

Moulshree Tripathi