यूपी शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 को मिली मंजूरी, 23 जनवरी को होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Dec 23, 2021 - 12:51 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा ( UPTET) 20221 के आयोजन की मंजूरी सरकार ने दी है। इस संबंध में परीक्षा नियामक प्राधिकारी के तरफ से अधिसूचना जारी कर दी गई है। शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन  23- 01- 2022 तारीख को आयोजित की जागएी। वहीं इसका परीक्षा परिणाम 25- 02- 2022 को जारी किया जाएगा।  बता दें कि टीईटी परीक्षा 2021 का आयोजन 28- 11- 2021 को आयोजन किया गया था परंतु पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। उत्तर प्रदेश सरकार ने इस संबंध में मामले की जांच एसटीएफ को दी।


गौरतलब है कि एसटीएफ ने इस संबंध में मुख्य शिक्षा माफिया राजेंद्र पटेल पुत्र इंद्रजीत पटेल (मुख्य सरगना) निवासी ग्राम जयरामपुर, पोस्‍ट दुर्गागंज थाना रानीगंज, जनपद प्रतापगढ़ से दबोच लिया था। वहीं दूसरे आरोपी सन्नी सिंह पुत्र महेश सिंह निवासी ग्राम खराटी पोस्‍ट बदगाहा जनपद गया, बिहार से गिरफ्तार किया गया था। सत्य प्रकाश सिंह पुत्र रोहनी प्रसाद सिंह निवासी वार्ड नंबर 9 पटेल नगर थाना शंकरगढ़, जनपद प्रयागराज। यह सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय करियाखुर्द शंकरगढ, प्रयागराज है। सरगना इसके वाट्सएप पर साल्वशुदा पेपर पाया गया।  वहीं  प्रश्नपत्र लीक मामले में  शिक्षा विभाग के सचिव संजय उपाध्याय और प्रिंटिंग प्रेस मालिक राय अनूप प्रसाद को एसटीएफ ने गिरफ्तार कर मामले में गहनता से जांच कर रही है। वहीं अब तक इस मामले में 32 आरोपी की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Content Writer

Ramkesh