UP के शिक्षकों को मिल सकती है पुरानी पेंशन की सौगात! 22 अप्रैल को अहम बैठक
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 05:43 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के हजारों बेसिक शिक्षकों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। प्रदेश के 46,189 शिक्षक, जो विशिष्ट बीटीसी 2004 बैच के हैं, जल्द ही पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) का लाभ पा सकते हैं। इसको लेकर 22 अप्रैल 2025 को एक महत्वपूर्ण बैठक बुलाई गई है जिसमें शिक्षा, वित्त, कार्मिक और न्याय विभाग के प्रमुख सचिव शामिल होंगे।
क्या है मामला?
जनवरी 2004 में बीएड डिग्रीधारकों के लिए बेसिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी हुआ था। बाद में इसका संशोधन फरवरी 2004 में किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को छह महीने का प्रशिक्षण दिया जाना था, लेकिन विभागीय वजहों से यह प्रक्रिया दिसंबर 2005 तक खिंच गई। अगर यह समय पर होता तो सभी की नियुक्ति जनवरी 2005 तक हो सकती थी।
नई पेंशन बनी विवाद की वजह
राज्य में 1 अप्रैल 2005 से नई पेंशन योजना लागू हो गई। प्रशिक्षण में देरी के चलते इन शिक्षकों की नियुक्ति बाद में हुई, जिससे उन्हें नई योजना के तहत रखा गया। शिक्षक इसे विभाग की देरी का नतीजा मानते हैं और सालों से पुरानी पेंशन की मांग कर रहे हैं।
कोर्ट का हस्तक्षेप और नई उम्मीद
शिक्षकों ने इस मुद्दे को हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचाया। सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कहा कि यदि किसी पद का विज्ञापन पुरानी पेंशन लागू होने से पहले निकला हो, तो उस पर पुरानी पेंशन लागू होनी चाहिए। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने संबंधित आदेश भी जारी कर दिए हैं।
22 अप्रैल की बैठक पर टिकी नजरें
अब शिक्षक मांग कर रहे हैं कि उन्हें विज्ञापन तिथि के आधार पर पुरानी पेंशन दी जाए। कुछ अधिकारी इस पर आपत्ति जता रहे हैं, लेकिन सुप्रीम कोर्ट के हालिया फैसले से शिक्षकों को उम्मीद है कि इस बार न्याय मिलेगा। 22 अप्रैल को चारों विभागों के प्रमुख सचिव इस मुद्दे पर विचार करेंगे, और उम्मीद है कि कोई बड़ा फैसला लिया जाएगा।