UP TET 2018: इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुई पकड़ी गई शिक्षामित्र, पूछताछ जारी

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 04:58 PM (IST)

भदोही/वाराणसीः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी-2018 रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में हुई। वहीं इस बीच नकल के बड़े खेल के खुलासे भी हुए। भदोही से पुलिस ने एक महिला शिक्षामित्र को इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से नकल करते हुए पकड़ा है। पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं वाराणसी में भी परीक्षा के दौरान मुन्ना भाई को पकड़ा गया। 

भदोही जिले के गोपीगंज के गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज में पुलिस टीम ने शुचिता देवी नाम की शिक्षामित्र के पास से डिवाइस बरामद की। कान में डिवाइस लगाकर यह महिला परीक्षा दे रही थी, जबकि कोई बोलकर पेपर हल करवा रहा था। डिवाइस चिप को महिला के पास से बरामद कर लिया गया है। नकल करने वाली महिला ने बताया कि उसने एक व्यक्ति को इस डिवाइस के लिए 20 हजार रुपये दिए थे। 

काशी में भी मुन्ना भाई गिरफ्तार 
वहीं, दूसरा मामला वाराणसी के कैंट थाना क्षेत्र के कटिंग मेमोरियल इंटर स्कूल का है। यहां आईडी प्रूफ सहित अन्य दस्तावेजों की जांच के दौरान मुन्ना भाई को पकड़ा गया। जिसके स्थान पर वह परीक्षा दे रहा था उसे भी हिरासत में ले लिया गया है। 
 

Deepika Rajput