UP TET 2021: यूपी TET की परीक्षा हुई रद्द, पेपर शुरू होते ही पर्चा WhatsApp पर वायरल, 7 गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 11:31 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश से UP TET के पेपर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। UP TET का पेपर लीक हो गया है, जिसके चलते पेपर रद्द कर दिया गया है। आज होने वाली परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है।
बता दें कि परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस देने की जरुरत नहीं है। यूपी STF मामले की जांच कर रही है।
इस मामले में प्रयागराज व पश्चिमी उत्तर प्रदेश से कई आरोपी हिरासत में लिए गए हैं। पेपर कराने वाली एजेंसी भी शक के घेरे में हैं। पेपर कराने वाली एजेंसी ब्लैक लिस्ट की जाएगी। परीक्षा नियामक प्राधिकारी संजय कुमार उपाध्याय ने परीक्षा निरस्त करने की जानकारी दी। परीक्षा की नई तारीख की घोषणा जल्द की जाएगी।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

दिल्ली में खुशनुमा सुबह के साथ दिन की शुरुआत, हल्की बारिश होने की संभावना

रक्षा सचिव ने तमिलनाडु में नौसेना के वायु स्टेशन का दौरा किया

केदारनाथ के गर्भगृह में प्रवेश पर लगी रोक हटाई गई, तीर्थयात्रियों की संख्या में गिरावट के चलते लिया फैसला

नयी शिक्षा नीति ‘गेम-चेंजर’, देश की शिक्षा व्यवस्था में लाएगी यह बड़ा बदलाव : मंत्री