कड़ी सुरक्षा के घेरे में संपन्न हुई UP TET परीक्षा

punjabkesari.in Sunday, Oct 15, 2017 - 04:03 PM (IST)

इलाहाबादः उत्तर प्रदेश में हो रहा टीचर्स एलिजिबिलिटी टेस्ट कड़ी सुरक्षा के घेरे में संपन्न हो गया है। बता दें कि 2017 की टीईटी परीक्षा में प्राथमिक स्तर की परीक्षा पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12.30 बजे खत्म हुई है।

टीईटी की प्राथमिक और उच्च प्राथमिक परीक्षा में 9 लाख 76 हजार 760 परीक्षा सम्मिलित हो रहे हैं। प्रदेश भर में 1634 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। साथ ही 7 हजार 751 कक्ष निरीक्षकों और 3270 पर्यवेक्षकों की तैनाती की गई है। इसके साथ ही परीक्षा कराने के लिए 356 सचल दलों का भी गठन किया गया है।

मुख्य सचिव के निर्देश पर मजिस्ट्रेटों की निगरानी में परीक्षा संपन्न कराई जा रही है। जिले में प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा के लिए 86 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।