UP TET 2018: चेकिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों से उतरवाए मंगलसूत्र, हुआ हंगामा

punjabkesari.in Sunday, Nov 18, 2018 - 12:50 PM (IST)

महोबाः उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा यानि यूपी टीईटी-2018 रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में शुरु हो गई है। वहीं महोबा जिले में पेपर शुरु होने से पहले ही हंगामा देखने को मिला। यहां चेकिंग के दौरान महिला अभ्यर्थियों के मंगलसूत्र व जेवर उतरवाए गए, जिसका उन्होंने विरोध किया।

मामला महोबा जिले के मां चंद्रिका विद्यालय का है। यहां सुबह 10 बजे से शुरू हुई टीईटी परीक्षा में भारी भीड़ जुटी। प्रवेश के दौरान सख्ती से चेकिंग की जा रही थी। वहीं जब महिला अभ्यर्थियों से मंगसूत्र व जेवर उतारने को कहा गया तो उन्होंने हंगामा करना शुरु कर दिया। काफी देर तक यह हंगामा चला। 

बता दें कि, यूपी टीईटी 2018 रविवार को प्रदेश के सभी जिलों में होगी। इस बार टीईटी की परीक्षा में करीब 17.83 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। 

Deepika Rajput