UP TET Exam Postponed: अखिलेश का योगी सरकार पर तंज, कहा- BJP राज में पेपर Leek... Exam व Result रद्द होना आम बात

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 01:45 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज होने वाले UP TET परीक्षा का पेपर लीक हो गया है और पेपर रद्द कर दिया गया है, जिसको लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा कि UPTET 2021 की परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से रद्द होना बीसों लाख बेरोज़गार अभ्यर्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है। भाजपा सरकार में पेपर लीक होना, परीक्षा व परिणाम रद्द होना आम बात है। उप्र शैक्षिक के भ्रष्टाचार चरम पर है।

बता दें कि आज होने वाली परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। वही, परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस देने की जरुरत नहीं है। यूपी STF मामले की जांच कर रही है।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj