UP TET: प्रियंका ने कहा- सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया, लाखों युवाओं की मेहनत पर फिरा पानी

punjabkesari.in Sunday, Nov 28, 2021 - 04:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज होने वाले TET की परीक्षा का पेपर लीक हो गया है, जिसकी वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई है। इस मामले को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है। इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “भर्तियों में भ्रष्टाचार, पेपर आउट ही भाजपा सरकार की पहचान बन चुका है। आज यूपी टेट का पेपर आउट होने की वजह से लाखों युवाओं की मेहनत पर पानी फिर गया। हर बार पेपर आउट होने पर है। सरकार ने भ्रष्टाचार में शामिल बड़ी मछलियों को बचाया है, इसलिए भ्रष्टाचार चरम पर है”।

बता दें कि आज होने वाली परीक्षा से पहले ही गाजियाबाद, मथुरा और बुलंदशहर में पेपर WhatsApp पर वायरल हो गया, जिसके बाद इसे निरस्त कर दिया गया है। वही, परीक्षा में करीब 21 लाख से ज्यादा परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। बताया जा रहा है कि अब एक महीने के बाद ये परीक्षा नए सिरे फिर से आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को दोबारा फीस देने की जरुरत नहीं है।

 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj