UPTET परिणाम घोषित: 11 फीसदी अभ्यर्थियों को ही मिली कामयाबी

punjabkesari.in Saturday, Dec 16, 2017 - 09:33 AM (IST)

इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा के परिणाम शुक्रवार (15 दिसंबर) को जारी कर दिए गए हैं। बता दें कि इस बार सिर्फ 11 फीसदी अभ्यर्थियों को ही कामयाबी मिल सकी है। इन परिणामों को यूपी बेसिक एजूकेशन बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट http://www.upbasiceduboard.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। वेबसाइट पर रिजल्ट को सिर्फ 1 महीने तक देखा जा सकता है।

जानकारी के मुताबिक इसमें 276636 अभ्यार्थी शामिल हुए, जिसमें से 47975 अभ्यार्थी उत्तीर्ण हुए। इसी तरह उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा में 627568 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे। जिनमें से 531712 अभ्यर्थी ही परीक्षा में सम्मिलित हुए और इनमें से सिर्फ 41888 अभ्यर्थियों को ही सफल घोषित किया गया है। गौरतलब है कि 15 अक्टूबर को प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूल स्तर की परीक्षा 2 पालियों में हुई थी। दोनों स्तर की परीक्षा के लिए पंजीकृत 976760 अभ्यर्थियों के लिए कुल 1634 केंद्र बनाए गए थे।