उ.प्र. में कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त: नाईक

punjabkesari.in Friday, Jun 10, 2016 - 08:52 PM (IST)

अयोध्या: उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। रामनाईक आज यहां मणिरामदास छावनी सेवा ट्रस्ट एवं कल्याण करोति लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान में संस्थापित दीनबंधु रिहैबिलीटेशन एण्ड फिजियोथैरैपी सेंटर का शुभारंभ करने के बाद संवाददाताओं से कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गयी है जो कि एक गंभीर समस्या बनी हुई है। इस समस्या को समाप्त करने में प्रदेश की सपा सरकार नाकाम साबित हो रही है।

 
उन्होंने मथुरा की घटना के बारे में कहा कि वह भी एक गंभीर मामला है जिसकी जांच के लिए आयोग गठित किया गया है। वह रिपोर्ट देगी तो उसी के अनुसार कार्रवाई की जायेगी। नाईक ने कहा कि श्री राम जन्मभूमि न्यास के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास के जन्मोत्सव में मैं शामिल होने आया हूं परन्तु कुछ लोग उसे राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे उनकी बुद्धि पर तरस आता है। यह महोत्सव सारे हिन्दुस्तान के लोगों के लिये है इसमें कोई भी भाग ले सकता है।