यूपी: मौसम की पहली आंधी और बारिश ने मचाई तबाही, आम की फसल को किया बर्बाद

punjabkesari.in Thursday, May 05, 2022 - 04:29 PM (IST)

लखनऊ: प्रदेश में बीती रात आई आंधी तूफान और बारिश से लोगों रात मिली। लेकिन आम, सब्जियों को काफी नुकसान हुआ है। पेड़ पर लटके आम  तूफान आ जाने से टूट कर जमीन पर गिर गई है।  जिससे बाग स्वामियों को काफी नुकसान पहुंचा है। और बाग स्वामी गहरे सदमे में है। बता दें कि आम की फसल इस साल आम की फसल अच्छी तरह तैयार हो रही थी।



स्वामियों के चेहरे पर फसल अच्छी आ जाने के चलते खुशी नजर आ रही थी लेकिन बीते दिन आई आंधी तूफान के चलते आम की अच्छी  पेड़ पर उतर रही फसल को तूफान ने काफी नुकसान पहुंचाया है। बाग स्वामी ने बताया बीती रात आई आधी से लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तबाही के इस मंजर से बाग स्वामी गहरे सदमे में है।



वहीं बाग स्वामी नजाकत अली का कहना है आंधी तूफान आ जाने के चलते आम के पेड़ पर लटकी सारी आमी टूट कर जमीन पर गिर गई है।  उन्होंने बताया कि इस साल आम के 10 बाघ हैं जिसमें बीते दिन आंधी तूफान आ जाने के चलते लाखों रुपए के आमी टूट कर जमीन पर गिर गई है जिससे मुझे काफी नुकसान पहुंचा है उन्होंने कहा कि सरकार की तरफ से कोई भी आम की फसल उगाने वाले व्यापारियों को मुआवजा नहीं मिला था।



 उन्होंने मांग की है कि सरकार आम व्यापारियों की मदद करे। जिससे उनकी जीविका चल सके।

Content Writer

Ramkesh