यूपीः आनंद हॉस्पिटल में भारतीय किसान यूनियन ने किया हंगामा, ये रही वजह

punjabkesari.in Wednesday, Jul 15, 2020 - 07:51 PM (IST)

मुजफ्फरनगरः उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर स्थित आनंद हॉस्पिटल में भारतीय किसान यूनियन ने जमकर हंगामा काटा। दरअसल अस्पताल के डॉक्टर ने एक गरीब से लगभग पौने चार लाख रुपए इलाज के नाम पर ले लिए और अब भी पौने 2 लाख रुपयों की डिमांड करने लगे। मामला जब भाकियू तक पहुंचा तो गरीब की मदद करने के लिए वह हॉस्पिटल पहुंचकर इसका विरोध किया।

भाकियू के जिला अध्यक्ष नीरज लाठियान ने बताया की कृष्णापुरी निवासी एक युवक नई मंडी थाना क्षेत्र के भोपा रोड स्थित आनंद हॉस्पिटल अस्पताल में भर्ती है। जिससे डॉक्टरों ने इलाज के नाम पर पौने चार लाख रुपए की रकम वसूल कर ली और अब भी पौने 2 लाख रुपए की डिमांड कर रहे हैं। भाकियू किसानों की समस्याओं के साथ-साथ समाज के कार्यों में भी आगे रहती है। इसीलिए इस पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए भाकियू के सैकड़ों लोग हॉस्पिटल पहुंचे और युवक को बिना पैसे दिए हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कराया।

आपको बता दें कि आनंद हॉस्पिटल में पहले भी इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं। तमाम लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में इंसानियत को भूल कर मरीज से इलाज के नाम पर ठगी जाती है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static