UP: हमीरपुर में लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों को ट्रैफिक पुलिस ने दी अनोखी सजा

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 11:04 AM (IST)

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में ट्रैफिक पुलिस द्वारा लॉकडाउन तोड़कर वेवजह घूमने वाले बाइक सवारों को अनोखी सजा देकर छोड़ा जा रहा है। पुलिस मोटसाइकिल का चालान ना कर बाइक सवारों के मोबाइल में "आरोग्य सेतु एप्प" डाउनलोड करवाने के बाद ही उनकी बाइको को छोड़ रही है। जानकारी मुताबिक लॉकडाउन तोड़कर बाइको पर बिना वजह घूम रहे लोगों को ट्रैफिक पुलिस ने पकड़ लिया और उनका चालान करने के बजाए उनके मोबाइलों में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करवाया। सिर्फ अरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कर बिना जुर्माने के छोड़ देने पर बाइक सवार काफी खुश दिखाई दे रहे थे।

वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि हमीरपुर जिला के कोरोना मुक्त होकर ग्रीन जोन में होने की वजह से लॉकडाउन में ढील दे दी गई है। इसी ढील का फायदा उठा कर युवक बिना वजह बाइकों पर घूम रहे हैं। इन्ही बिना वजह घूमने वाले बाइक सवारों को ट्रैफिक पुलिस पकड़ कर उनका चालान करने की जगह उनके मोबाइल में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड करने की सजा देकर लोगों को कोरोना से सचेत करने की अनोखी मुहिम चला रही है।

Anil Kapoor