यूपीः यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, 1251 लोगों का चालान

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 07:30 PM (IST)

लखनऊ:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1251 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) नवीन आरोरा के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न/न लगाने वाले 358, तीन सवारी बैठाने पर 35 लोगों का ,नो-पाकिर्ंग में किए गए चालान 384 और गलत दिशा में चलने वाले 38 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 68 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 276 लोगों के चालान किए गये। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान बगैर कागजात एक वाहन सीज किया गया। पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार लाख 32 हजार 800 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static