यूपीः यातायात नियमों की अनदेखी करना पड़ा भारी, 1407 लोगों का चालान

punjabkesari.in Thursday, Dec 17, 2020 - 07:28 PM (IST)

लखनऊः  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यातायात पुलिस ने नियमों की अनदेखी करने वाले 1407 लोगों का आज ई-चालान किया। पुलिस प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार शाम यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में लखनऊ शहर की यातायात व्यवस्था सुचारू करने के लिए विभिन्न चौराहो एवं तिराहो पर दो पहिया वाहन पर बिना हेलमेट,तीन सवारी, बिना नम्बर वाहन आदि के सम्बन्ध में चेकिंग की गई।

उन्होंने बताया कि इस दौरान इन्फोर्समेण्ट टीमों द्वारा सबसे अधिक दो पहिया वाहन पर हेलमेट न लगाने वाले 466 ,तीन सवारी बैठाने पर 56 लोगों का,नो-पाकिर्ंग में किए गए चालान 412 और गलत दिशा में चलने वाले 70 लोगों के अलावा चार पहिया वाहन पर सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले 115 लोगों का चालान किया गया। इसके अलावा अन्य मामलों में 80 से अधिक लोगों के चालान किए गये। प्रवक्ता ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने जुर्माने के तौर पर चार लाख 27 हजार 470 रुपये शमन शुल्क के रुप में वसूले गये।

Moulshree Tripathi