UP: 10 IPS अफसरों के ट्रांस्फर: अश्लील वीडियो मामले में सस्पेंड हुए वैभव कृष्ण समेत इन अफसरों को मिली तैनाती

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 08:55 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से तबादला एक्सप्रेस एक बार फिर से दौड़ पड़ी है। जहां योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश में 10 IPS अफसरों के ट्रांस्फर किए हैं। बता दें कि लंबे समय से वेटिंग चल रहे डीजी,एडीजी, डीआईजी समेत 10 IPS अफसरों की तैनाती हुई है। अश्लील वीडियो वायरल मामले में लंबे समय से निलंबित चल रहे आईपीएस अधिकारी वैभव कृष्णा को योगी सरकार ने बीते 5 मार्च को बहाल कर दिया था। उन्हें एसपी प्रशिक्षण एवं सुरक्षा ब्रांच लखनऊ में तैनात किया गया है।

1.पुलिस मुख्यालय से अटैच मोहम्मद इमरान को पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी बनाया गया है।

2.अखिलेश चौरसिया- सेनानायक 11वीं वाहिनी पीएसी का बनाया गया है।

3.DGP मुख्यालय से अटैच अलंकृता सिंह- SP महिला सुरक्षा लखनऊ में तैनाती 4.सुनील कुमार गुप्ता को डीआईजी सुरक्षा शाखा लखनऊ में तैनाती।

5.धर्मेंद्र सिंह को DIG यातायात लखनऊ बनाया गया है।
6.सतीश चन्द्र माथुर को ADG नियम एवं ग्रंथ उत्तर प्रदेश लखनऊ में तैनाती

7.पुलिस महानिदेशक विश्वजीत महापात्रा को नागरिक सुरक्षा लखनऊ में तैनाती दी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static