यूपीः भय और आतंक पैदा करने वाले 14 लोगों को UP पुलिस ने किया चिन्हित, गुण्डा एक्ट के तहत हुआ चालान

punjabkesari.in Monday, Nov 30, 2020 - 01:30 PM (IST)

बस्तीः उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले की पुलिस ने सोमवार को भय और आतंक पैदा करने वाले 14 लोगों को चिन्हित कर उनका चालान गुण्डा एक्ट में किया है। पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने कहा कि जिले के कोतवाली थाने की पुलिस ने पिकौरा शिवगुलाम निवासी बृजवासी लाल शुक्ला,मनहनडीह ग्राम निवासी विकास चन्द्र उपाध्याय,पुरानी बस्ती थाने की पुलिस ने हवेलीखाश ग्राम निवासी अजय चैहान आदि का गुंडा एक्ट में चालान किया है। 

बता दें कि वाल्टरगंज थाने की पुलिस ने भुजैनिया ग्राम निवासी अमित कुमार चैधरी,संसारपुर ग्राम निवासी फागू उफर् मोहन, मुण्डेरवा थाने की पुलिस ने हल्लौरा नगरा ग्राम निवासी परमानन्द,पैकोलिया थाने की पुलिस ने बभना ग्राम निवासी सालिक,लवकुश,गौर थाने की पुलिस ने अजगवा जंगल ग्राम निवासी बिजय यादव,सेहरिया ग्राम निवासी राजदेव,अखिलेश तथा दुबौलिया थाने की पुलिस ने उंची मुस्तहकम ग्राम निवासी विनोद यादव उफर् भेजू,उमरिया ग्राम निवासी अनुज दूबे उफर् गुल्ली,बैरागल ग्राम निवासी जररर हुसैन,जीवरार का चालान गुण्डा एक्ट मे किया गया है। उन्होंने बताया कि इन व्यक्तियों पर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static