UP: आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष ने किया वृक्षारोपण, कानपुर की घटना को बताया निंदनीय

punjabkesari.in Sunday, Jul 05, 2020 - 12:29 PM (IST)

मुरादाबाद: जनपद पहुंचे आवास विकास परिषद उत्तर प्रदेश के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने पौधारोपण किया और सभी को पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। इसके साथ ही कानपुर की घटना पर बोलते हुए उसे निंदनीय बताया तो वहीं कहा कि मुख्यमंत्री योगी के निर्देशन पर चलने वाली सरकार में दोषियों को सजा दी जाएगी।
PunjabKesari
दरअसल, 5 जुलाई को पूरे प्रदेश में पौधारोपण करने के निर्देश दिए गए थे जिसके बाद पूरे प्रदेश में 25 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया गया। इसी कड़ी में मुरादाबाद पहुंचे उत्तर प्रदेश आवास विकास परिषद के उपाध्यक्ष अश्वनी त्रिपाठी ने आवास विकास के प्रांगण में पहुंचकर पौधारोपण किया और सभी को पौधे लगाने का संकल्प दिलाया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बचाने के लिए पौधों को लगाने की आवश्यकता है।
PunjabKesari
अश्वनी त्रिपाठी ने कानपुर की घटना पर बोलते हुए कहा कि जिस प्रदेश के मुख्यमंत्री खुलेआम अपराधियों को कहते हो कि ठोक दिए जाओगे ऐसे लोगों को सरकार जवाब देना जानती है और बहुत जल्द दोषियों को सजा दी जाएगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Umakant yadav

Recommended News

Related News

static