UP: आइसक्रीम का ठेला चला रही कानपुर पुलिस का वीडियो वायरल

punjabkesari.in Tuesday, Jun 23, 2020 - 04:06 PM (IST)

कानपुर: जनपद से यूपी पुलिस का एक वीड़ियाे सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक पुलिस कर्मी आइसक्रीम का ठेला चला रहा है। जिसका वीडियो जनपद में चर्चा का विषय बना हुआ है। वहीं लोगों का कहना है कि अब कानपुर पुलिस अपनी नौकरी के साथ- साथ आइसक्रीम का ठेला भी लगाने लगी।

जब इस बारे में एसपी साउथ अपर्णा गुप्ता से बात की गई तो उन्होंने कहा कि रात नौ बजे के बाद कर्फ्यू लागू हो जाता है। इस दौरान पुलिस गस्त कर रही थी। पुलिस को देखकर आइसक्रीम वाला अपना ठेला छोड़कर भाग गया। तब पुलिस ने उसका ठेला सिर्फ किनारे खड़ा करने के लिए आगे किया। इस दौरान किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

  
SP ने वायरल वीडियो पर सफाई देते हुए बताया कि रात में 9 बजे के बाद कर्फ्यू लागू है। आने-जाने वालों से पूछताछ की जाती है। इस दौरान एक आइसक्रीम वाला ठेला लेकर जा रहा था। पुलिस को देख कर आइसक्रीम का ठेला छोड़ कर भाग गया जिस पर पुलिस ने ठेले को रास्ते से हटा कर किनारे खड़ा कर दिया। बाद में पुलिस ने समझाकर उसे आइसक्रीम का ठेला वापस कर दिया।

Edited By

Ramkesh