UP Weather: इन जिलों में बारिश के आसार, यहां तेज धूप करेगी परेशान

punjabkesari.in Friday, Sep 11, 2020 - 04:21 PM (IST)

लखनऊः यूपी में मौसम के मिजाज का हाल यह है कि कहीं-कहीं एक ही शहर में पानी तो आधे शहर में धूप छाई हुई है। मौसम विभाग ने कहा कि शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश और तराई के कुछ जिलों में बारिश की संभावना है। खासकर उन जिलों में जिनकी सीमा या तो बिहार से लगी है या फिर नेपाल से लग रही है। पूर्वांचल और तराई के जिलों को छोड़ दिया जाए तो प्रदेश में बाकी जगहों पर तेज धूप निकलने से गर्मी और उमस का सामना करना पड़ेगा।

इन जिलों  में हो सकती है बारिश 
इन जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है, उनमें बहराइच, श्रावस्ती, जौनपुर, आजमगढ़, बनारस, कुशीनगर, देवरिया, बलिया, प्रयागराज, गोरखपुर और मऊ शामिल है। दोपहर बाद लखनऊ और इसके आसपास के जिलों में भी मौसम का मिजाज बदल सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static