UP Weather: घने कोहरे की चपेट में पूरा यूपी, ठंडी हवाएं चलनी हुईं शुरू; कई जिलों में बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 09:58 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में इन दिनों कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। घने कोहरे की चपेट में पूरा प्रदेश है। ठंडी हवाएं भी चल रही है और गलन भरी सर्दी से जनजीवन प्रभावित है। कल यानी शनिवार को कई जिलों में धूप निकली, लेकिन सर्दी बरकरार रही। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से मौसम बदलने की संभावना जताई है। 21 जनवरी तक रात से सुबह तक कोहरे के असर के साथ दिन में मौसम साफ रहेगा। वहीं, 22 और 23 जनवरी को बारिश की संभावना है।

जानकारी के मुताबिक, शनिवार सुबह घने कोहरे के बाद दिन में करीब 11 बजे धूप निकलने से लोगों को सर्दी से काफी राहत मिली। हालांकि गलन भरी हवा का असर पूरे दिन बना रहा। सर्द हवा के चलते धूप ढलने के बाद ठिठुरन भी महसूस हुई। मौसम विभाग के अनुसार, आज रविवार सुबह भी घना कोहरा छाया रहा। वहीं, सोमवार से पछुआ हवाओं की गति बढ़ने के कारण कोहरे से राहत मिलने की उम्मीद है। इसके बाद 22-23 जनवरी को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं बूंदाबांदी के साथ हल्की बारिश हो सकती है।

इन इलाकों में छाएगा घना कोहरा 
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश के देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, बाराबंकी, अयोध्या, अम्बेडकरनगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं व आसपास के इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। घने कोहरे में वाहन चालक सतर्क रहें और तेज रफ्तार में वाहन न चलाएं। लोग सर्दी से बचने के लिए आवश्यक तैयारी करें।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static