Weather: मौसम के करवट से किसान परेशान! आसमान में बादल छाए तो बढ़ी ठिठुरन...इस दिन होगी बारिश ?

punjabkesari.in Monday, Oct 27, 2025 - 05:54 PM (IST)

Weather, संभल: गर्मी का एहसास धीरे-धीरे कम होता जा रहा है और ठंडक दस्तक देने के लिए उतावली है। इसी बीच मौसम भी करवट लेने की जिद कर रहा है। दरअसल, मौसम विभाग के अनुसार, जनपद में फिलहाल मौसम का मिजाज बदलता रहेगा। 30 अक्टूबर तक आसमान में घने बादलों का डेरा रहेगा, जबकि 31 अक्टूबर को हल्की बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।  

आपको बता दें कि रविवार को चटक धूप थी लेकिन सोमवार को अचानक मौसम ने करवट ले लिया। दिनभर सूर्यदेव के न दिखने से तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई। ठंडी हवाओं के बीच सड़कों पर बाइक सवार लोग ठिठुरते नजर आए, वहीं कई स्कूलों के छात्र गर्म कोट पहनकर स्कूल जाते दिखाई दिए। सोमवार को अधिकतम तापमान 28.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 18.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

वहीं, मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि धूप कम निकलने से अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज हो सकती है, हालांकि न्यूनतम तापमान में हल्की बढ़ोतरी संभव है। नमी बढ़ने के कारण सुबह और शाम के समय ठंडक का असर और तेज महसूस किया जा रहा है। वहीं, एक नवंबर को आसमान साफ रहने से दिन में हल्की गर्माहट लौटने की उम्मीद है।

किसानों की बढ़ी चिंता
अगर मौसम करवट लेने से बाज नहीं आती है और बारिश होती तो सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होने वाला है। क्योंकि  इन दिनों आलू और सरसों की बुवाई चल रही है। जनपद में आलू की खेती बड़े स्तर पर होती है। किसान वीरेंद्र प्रधान ने बताया कि अभी दोनों फसलों का काम तेजी से चल रहा है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static