UP Weather News: प्रदेश में दिख रहा भीषण सर्दी का प्रकोप, अगले दो दिनों तक छाई रहेगी घने कोहरे की चादर, अलर्ट जारी

punjabkesari.in Monday, Jan 09, 2023 - 10:17 AM (IST)

UP Weather News: उत्तर प्रदेश (UP) में सर्दी (winter) के प्रकोप का सिलसिला जारी है। जहां पर शीतलहर (cold wave) के साथ कोहरे (fog) की चादर छाई रहती है। बर्फीली हवाएं (icy winds) गलन का एहसास कराती है और बढ़ती हुई ठंड से पारा भी गिरा है। वहीं, मौसम विभाग (weather department) के अनुमान मुताबिक लगातार पड़ रही सर्दी ने 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इसी के चलते मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक ऐसा ही मौसम रहने की चेतावनी देते हुए अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari  
आज प्रदेश के कई जिलों में छाया रहेगा कोहरा
बता दें कि राज्य में मौसम विभाग ने अलर्ट (Alert) जारी किया है कि, अगले दो दिनों में पारा गिरने के साथ ही कोहरे की चादर छाई रहेगी। हालांकि दो दिनों के बाद यानी 10 जनवरी से शीतलहर के प्रकोप से राहत मिलने के संभावना जताई गई है। इसी के चलते मौसम विभाग के आज यानी सोमवार को भी प्रदेश के कई जिलों में कोहरा छाया रहने की संभावना जताई है। इसके अलावा कुछ जिलों में बूंदाबांदी के आसार भी हैं। वहीं, मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर आरके जेनामनि के अनुसार 10 जनवरी से पश्चिमी विक्षोभ का आगमन होने वाला है, जिसके बाद घने कोहरे और शीतलहर से लोगों को कुछ हद तक राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ेंः 'काल' बन रहा कोहरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर Bus के Truck में टकराने से 3 की दर्दनाक मौत, 6 की हालत गंभीर
 
ठंड से आम जनजीवन हो रहा है प्रभावित
लगातार पड़ रही ठंड के सितम से आम जन जीवन पर भी भारी असर पड़ रहा है। कोहरे की चादर छाई रहने की वजह से यातायात की रफ्तार भी धीमी हो रही है। लोगों को घर से निकलना कम हो रहा है। वहीं, लोग इस सर्दी से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर तापते दिख रहे हैं।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने राज्य के 28 जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल, बदायूं, जालौन, हमीरपुर, महोबा और झांसी में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

PunjabKesari

मौसम विभाग ने इन जिलों में किया येलो अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने मथुरा, हाथरस, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, मीरजापुर, सोनभद्र, बस्ती, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, कन्नौज, कानपुर देहात, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या और अंबेडकर नगर में येलो अलर्ट जारी किया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static