UP Weather Update: मौसम विभाग अनुसार यूपी के 6 जिलों में हो सकती है भारी बारिश, पूरा दिन छाए रहेंगे बादल

punjabkesari.in Friday, Aug 19, 2022 - 02:03 PM (IST)

लखनऊः मौसम विभाग ने आज यूपी के 6 जिलों में बारिश होने का आसार दिया है। मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ तेज हवाएं चलने और पूरा दिन बादल छाए रहने की आशंका जताई है। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना जताते हुए अलर्ट जारी किया है।

 

 

बता दें कि राज्य में कई दिनों से बारिश की आशंका जताई जा रही थी, लेकिन बारिश नहीं हो रही थी। इस लिए राज्य में सूखा घोषित करने की मांग लगातार की जा रही है। पिछले 24 घंटों में मौसम विभाग ने बारिश होने की संभावना दी थी। दरअसल, मौसम विभाग द्वारा लगाए गए अनुमान अनुसार 99% बारिश राज्य में नहीं हुई है। अब तक मानसून की वजह से 271.6 मिमी ही बरसात हुई है। मौसम विभाग ने मानसून में 504.5 मिलीमीटर बारिश होने का अनुमान लगाया था। यानी अभी तक 46% बारिश नहीं हुई है।

 

 

इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान अनुसार शुक्रवार को प्रदेश के 6 जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। इनमें प्रमुख रूप से महाराजगंज, बलिया, गोरखपुर, वाराणसी, मऊ और देवरिया जिले शामिल हैं।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj