UP Weather Update: चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का UP में दिखा असर, 30 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

punjabkesari.in Monday, Oct 18, 2021 - 01:11 PM (IST)

लखनऊ: बंगाल की खाड़ी से उठे चक्रवाती तूफान ‘जवाद’ का असर उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है। रविवार को प्रदेश के लगभग सभी पूर्वी व पश्चिमी जिलों में 40 से 50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चली और बारिश हुई है। वहीं बहराइच में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई। मौसम विभाग ने सोमवार को भी लखनऊ समेत यूपी के 30 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं लखनऊ समेत कई शहरों में सुबह से ही बारिश शुरू हो गई है। 


यूपी के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने लखनऊ, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर बागपत, मेरठ, बिजनौर, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, हापुड़, अमरोहा, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, बदायूं, एटा, कासगंज, आगरा, मथुरा, अलीगढ़, हाथरस, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, मैनपुरी, हमीरपुर, जालौन, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, हरदोई, फर्रुखाबाद, शाहजहांपुर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, गोंडा, अयोध्या और ललितपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

तेज हवाओं व बारिश से बदला मौसम
आंचलिक मौसम विभाग के अनुसार, बारिश का यह सिलसिला मंगलवार तक बने रहने का आसार है। लगभग 48 घंटे तक राजधानी व प्रदेश के अन्य जिलों में कहीं तेज तो कहीं धीमी बारिश होने के आसार बने रहेंगे। तेज हवाओं व बारिश से प्रदेश का मौसम बदल गया है। ठंड बढ़ने लगी है।

Content Writer

Umakant yadav