वैक्सीनेशन को लेकर कीर्तिमान रचेगा UP, आज इतने लोगों को लगेगा वैक्सीन

punjabkesari.in Thursday, Feb 11, 2021 - 06:36 PM (IST)

लखनऊः भय के पर्याय के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले चीन से निकले कोरोना वायरस के आतंक को कौन भूल सकता है। हालांकि कोरोना के घाव पर वैक्सीन ने मरहम का काम किया है। वहीं टीकाकरण को लेकर उत्तर प्रदेश आज एक और कीर्तिमान रचने की तैयारी में है। गुरुवार को प्रदेश के 200 टीकाकरण सत्रों में दो लाख से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन दी जाएगी।

बता दें कि केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से यूपी में टीकाकरण के लिए निर्धारित दिन गुरुवार एवं शुक्रवार का यह दूसरा चरण है। बीते  गुरुवार एवं शुक्रवार अर्थात 4-व 5 फरवरी को हुए टीकाकरण अभियान में पूरे प्रदेश में 2.45 लाख से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों व फ्रंट लाइन वर्कर का कोविड टीकाकरण किया गया था।

अधिकारियों ने बताया कि अन्य टीकों की भांति इस टीके के कुछ लाभार्थियों को एक-दो दिन का सामान्य बुखार या अन्य मामूली स्वास्थ्यगत समस्याएं हो सकती हैं, जो स्वतः ही ठीक हो जाती हैं। पूर्व में हुए टीकाकरण के सभी लाभार्थी अब स्वस्थ हैं।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static