UP चुनाव से पहले ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा देंगे CM योगी, बढ़ेंगे वित्तीय और प्रशासनिक अधिकार

punjabkesari.in Tuesday, Nov 23, 2021 - 02:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले योगी सरकार ग्राम प्रधानों को बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर रही है। सरकार प्रदेश के लगभग 58189 ग्राम प्रधानों के वित्तीय व प्रशासनिक अधिकार बढ़ाने पर विचार कर रही है। इसके तहत प्रधान ज्यादा आसानी से गांवों के विकास के लिए फंड जारी करा सकेंगे।

ग्राम प्रधानों और पंचों के लिए पंचायत प्रतिनिधि कल्याण कोष का गठन किया जाएगा साथ ही जिला योजना में ग्राम प्रधानों को प्रतिनिधित्व दिए जाने, आर्किटेक्ट फर्मों से विकास कार्य करवाने की छूट जैसे कई अधिकार भी मिल जाएंगे। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 5 दिसंबर से ग्राम प्रधान सम्मेलन में इसकी घोषणा कर सकते है।

जानकारी के अनुसार, इन प्रस्तावों को लेकर सीएम योगी से भी संगठन के प्रतिनिधियों की बातचीत हो चुकी है। संगठन के प्रवक्ता ललित शर्मा का कहना है कि मुख्यमंत्री ने वार्ता के दौरान उपरोक्त मांगों पर जल्द ही कार्यवाही किए जाने का आश्वासन भी दिया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static