UP में दिखेगा ‘अंफान’ तुफान का असर, 20 मई की रात से मौसम में ये आएगा बदलाव

punjabkesari.in Tuesday, May 19, 2020 - 09:35 PM (IST)

लखनऊः एक तरफ कोरोना संकट अपना मुंह बाए खड़ा है वहीं तापमान उत्तर प्रदेश में तापमान भी बढ़ता जा रहा है। ऐसे में थोड़ी राहत भरी खबर ये है कि पूर्वांचल और तराई के कुछ जिलों को 20 मई की रात से गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकेगी। मौसम विभाग का अनुमान है कि बंगाल की खाड़ी में उठे तूफान "अंफान" का असर तब तक प्रदेश के कुछ जिलों में देखने को मिलना शुरू हो जायेगा। इन जिलों में आंधी के साथ बारिश का अनुमान लगाया गया है।

20 मई से मौसम लेगा करवट
20 मई की रात से पूर्वांचल के जिलों में मौसम करवट लेगा वहीं बंगाल की खाड़ी में उठने वाले तूफान का असर 20, 21, 22 और 23 मई को प्रदेश के 17 जिलोम ने पड़ने की संभावना है। इन जिलों में आंधी बारिश होगी।  कहीं कहीं बहुत तेज अंधड़ और भारी बारिश  का भी मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है।  23 मई से फिर से मौसम पूरे प्रदेश में खुल जायेगा और तब गर्मी समूचे यूपी में अपना प्रचण्ड रूप दिखाना शुरू करेगी।

 

Author

Moulshree Tripathi