सरकारी आवास में CM योगी का गृह प्रवेश, गाय के साथ हुई पूजा

punjabkesari.in Wednesday, Mar 29, 2017 - 02:44 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने आज अपने सरकारी आवास में गृह प्रवेश कर लिया है। नवरात्रे के दूसरे दिन योगी अपने सरकारी बंगले में पहुंचे। इससे पहले लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास को जाने वाले 5 कालीदास मार्ग को आम लोगों के लिए बंद कर दिया गया था और मीडिया के प्रवेश पर भी पाबंदी लगाई गई थी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) और समर्थक दलों के सभी 325 विधायकों को नवरात्रि के अवसर पर फलाहार की दावत भी देंगे।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आवास में मंत्रों के जाप के साथ नवरात्रि की पूजा हो रही है। गोरखनाथ मंदिर के पुजारियों के साथ योगी ने खुद पूजा और कर्मकांड के कार्यक्रम में भाग लिया। मुख्यमंत्री आवास से चमड़े से बनी सभी चीजों को हटा दिया गया है साथ ही घर में लकड़ी का फर्नीचर और तखत रखा गया है। पूजा में गोरखपुर से आई गाय शामिल है।

गत 19 मार्च को शपथ लेने के बाद से योगी एमजी रोड स्थित अतिविशिष्ट अतिथिगृह में रह रहे थे। अतिथिगृह ही उनका कैम्प कार्यालय के रुप में काम कर रहा था।