यूपीः कोरोना वैक्सीन को लेकर तेजी से काम कर रही योगी सरकार, प्रत्येक टीम में शामिल होंगे 5 लोग

punjabkesari.in Thursday, Dec 10, 2020 - 04:33 PM (IST)

लखनऊः एक तरफ कोरोना वायरस का प्रकोप देश भर में जारी है। ऐसे राहत भरी खबर यह है कि कोविड वैक्सीनेशन कार्य शुरू कराने की तैयारी उत्तर प्रदेश में अन्तिम चरण में है। पहले चरण में कोरोना वारियर्स को वैक्सीन लगाया जाना है लिहाजा प्रदेश के हर जिले में सरकारी व गैर सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों से लेकर पैरा मेडिकल स्टाफ की सूची तैयार की जा रही है। वैक्सीन लगाने वाली टीम में डॉक्टर समेत न्यूनतम पांच सदस्य होंगे।

बता दें कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने सभी सीएमओ के नाम निर्देश जारी कर कहा है कि वे हर हाल में दो दिनों के भीतर ऐसे लोगों की सूची शासन को भेज दें। जिससे प्रक्रिया आगे बढ सके। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार कोरोना वैक्सीन को लेकर सेंट्रल हेल्थ मंत्रालय की ओर से जारी प्रोटोकॉल के तहत ही वैक्सीनेशन कार्य किया जाएगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static