UP: लॉकडाउन में फंसे प्रवासियों को विदेश से लाने की तैयारी में योगी सरकार

punjabkesari.in Tuesday, May 05, 2020 - 08:43 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस से पूरी दुनिया जंग लड़ रही है। ऐसे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री लॉकडाउन में फंसे UP के प्रवासियों के साथ-साथ अन्य राज्य के निवासियों के लिए भी प्रयासरत हैं। खुशखबरी है कि CM ने टीम-11 की बैठक में कोरोना संक्रमण के उपचार व रोकथाम के संबंध में अहम लगातार दिशा निर्देश दे रहे हैं। अब इसी क्रम में उन्होंने विदेशों से भी प्रवासी लोगों को लाने के लिए कार्य योजना बनाने का निर्देश दिया। इसके लिए उन्होंने विदेश मंत्रालय से दिशा निर्देश लेने की बात भी कही।

बता दें कि मंगलवार को लोकभवन में कोरोना वायरस के संबंध में किए गए प्रेस कांफ्रेंस में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि CM को प्रदेश व गैर प्रदेश ही नहीं बल्कि उन लोगों की भी चिंता है जो विदेशों में हैं। उन्होंने बताया कि भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के सहयोग से UP के ऐसे लोग जो विदेशों में हैं उन्हें लाने की योजना की तैयारी करने का निर्देश दिया गया है। ऐसे लोगों को लाने के लिए लखनऊ और बनारस एयरपोर्ट की सेवा ली जाएगी। साथ ही वहीं पर क्वारंटीन व स्वास्थ्य परिक्षण की भी सुविधा स्थापित करने का निर्देश CM ने दिया है।

 

Author

Moulshree Tripathi