यूपीः 33 सरकारी जर्जर विद्यालयों पर चला योगी सरकार का बुल्डोजर, जल्द बनेंगे नए भवन

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 08:49 AM (IST)

गाजियाबाद:  गाजियाबाद जिले में शिक्षा विभाग के अधिकारियों को जर्जर हालत वाले 33 सरकारी विद्यालय भवनों को गिराने के निर्देश दिए गए हैं और उनमें से दो इमारतों को ध्वस्त कर दिया गया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। गाजियाबाद की मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने इस बाबत बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार के आदेशों के अनुपालन में पुराने ढांचों पर बुलडोजर चलाने की कार्रवाई शुरू की गई ताकि जिले में कोई अप्रिय घटना न हो।

जिला निगरानी समिति की बैठक के दौरान अधिकारियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय एक मार्च को खुलेंगे और आग्रह किया कि सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए। बेसिक शिक्षा अधिकारी बृजभूषण चौधरी ने कहा कि जिन पुराने विद्यालय भवनों को ढहाया जा रहा है, वहां जल्द ही नए भवन बनाए जाएंगे ताकि शिक्षण कार्य बाधित न हो ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static