यूपीः योगी सरकार की कैबिनेट बैठक आज, एक दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी

punjabkesari.in Monday, Jan 25, 2021 - 09:06 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज यानि सोमवार शाम को मंत्रिमंडल की बैठक रखी है। अगले महीने होने वाले विधानमंडल सत्र बुलाए जाने संबंधी प्रस्ताव के साथ ही एक दर्जन से ज्यादा अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना है। इसमें आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स विभाग के डाटा सेंटर नीति के मसौदे को हरी झंडी दिलाई जाएगी।

बता दें कि CM सोमवार सुबह यूपी दिवस आयोजन के सिलसिले में नोएडा जाएंगे। शाम चार बजे वह लखनऊ लौट आएंगे। यूपी दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को नोएडा आएंगे। सेक्टर-33ए स्थित शिल्प हाट में आयोजित हो रहे कार्यक्रम में मुख्यमंत्री दोपहर में दो घंटे तक रहेंगे। इस मौके पर नोएडा की 706 करोड़ 35 लाख रुपये की 66 परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे।

 

Moulshree Tripathi