यूपीः 1 करोड़ पौधा तैयार करेगी योगी सरकार, निगरानी के लिए गठित होगी टीम

punjabkesari.in Friday, Jan 08, 2021 - 03:03 PM (IST)

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती मण्डल में वन विभाग द्वारा 1 करोड़ से अधिक पौधा तैयार किया जायेगा। इसके लिए सरकार से अनुमति मिल गयी है। वन संरक्षक अधिकारी एपी पाठक ने कहा कि सरकार की ओर से मिले निर्देशानुसार वन विभाग द्वारा 1 करोड़ से अधिक पौधा उगाने के लिए तेजी से तैयारी किया जा रहा है। बस्ती, सिद्धार्थनगर तथा सतंकबीरनगर जिलो मे वन विभाग द्वारा 34 लाख पौधे लगाये जायेगे इसके बाद 26 अन्य विभागों को पौधे तैयार करके उन्हे लगाने के लिए दिया जायेगा।

उन्होंने कहा कि बस्ती जिले मे 25 नर्सरी, संतकबीरनगर जिले मे 17 तथा सिद्वार्थनगर जिले मे 25 नर्सरी हैं। पौधे तैयार करने के लिए सभी डीएफओ तथा रेंजरो को निर्देश दिया गया है । वन विभाग द्वारा लगाये गये पौधो की निगरानी के लिए टीम गठित होगी । प्रत्येक पौधे की समीक्षा की जायेगी। इसके लिए भी तैयारी की जा रही है । रजिस्टर बना कर उसमे पौधों की स्थिती के बारे में जानकारियां दर्ज की जायेगी। उन्होंने कहा कि 26 अन्य विभागों को जो पौधे देने है उसका शुल्क सरकार निर्धारित करेगी । पिछले वर्ष लगाये गये पौधों की देखभाल चल रही है। जो पौधे टूट गये या मर गये उनके स्थान पर नया पौधा लगाया जा रहा है।

 

Moulshree Tripathi