गोरखपुर उपचुनाव लड़ रहे उपेन्द्र दत्त शुक्ल को ऑपरेशन के बाद मिला डिस्चार्ज

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 03:25 PM (IST)

लखनऊः गोरखपुर उपचुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी उपेन्द्र दत्त शुक्ल को ऑपरेशन के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज मिल गया है। डिस्चार्ज के बाद वे सीधे गोरखपुर के लिए रवाना हो गए, जहां उन्होंने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. महेंद्र नाथ पाण्डेय की प्रेस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया।

बता दें कि उपेन्द्र दत्त शुक्ल की शुक्रवार को तबियत बिगड़ने के कारण गोरखपुर में भर्ती कराया गया था। ब्रेन में क्लॉटिंग की समस्या के चलते उन्हें गोरखपुर से लखनऊ के पीजीआई रेफर कर दिया गया था।

गौरतलब है कि सीएम योगी आदित्यनाथ के इस्तीफे से खाली हुई गोरखपुर सीट से बीजेपी ने उपेंद्र दत्त शुक्ला को प्रत्याशी बनाया है। पूर्वांचल में उनकी पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती हैं, जो गोरखपुर से राज्यसभा सांसद और वर्तमान में केंद्र में मंत्री शिव प्रताप शुक्ला के बेहद करीबी बताए जाते है।