UPESSC ने घोषित की PGT, TGT और UPTET की परीक्षा तिथियां, लाखों अभ्यर्थियों को मिली राहत
punjabkesari.in Friday, Aug 01, 2025 - 07:40 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग (UPESSC) ने PGT और TGT के साथ ही बहुप्रतीक्षित उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (UPTET) की तिथियों का ऐलान कर दिया है। आयोग के इस फैसले से लंबे समय से इंतजार कर रहे लाखों अभ्यर्थियों को राहत मिली है। PGT की परीक्षा 15 व 16 अक्टूबर, जबकि TGT की परीक्षा 18 व 19 दिसंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। इसके अलावा, UPTET परीक्षा 29 व 30 जनवरी 2026 को आयोजित की जाएगी। यह जानकारी आयोग ने मंगलवार को जारी आधिकारिक विज्ञप्ति में दी।
तीन वर्षों से TGT-पीजीटी की राह देख रहे छात्र
TGT और PGT भर्ती का विज्ञापन 2022 में जारी किया गया था। TGT के कुल 3539 पदों के लिए 8.69 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। परीक्षा न होने के चलते अभ्यर्थी पिछले तीन वर्षों से आंदोलन और प्रदर्शन कर रहे थे। अब परीक्षा तिथियों की घोषणा से भर्ती प्रक्रिया को गति मिलेगी।
चार साल बाद होगी UPTET परीक्षा
UPTET का पिछला आयोजन 23 जनवरी 2022 को हुआ था। अब चार वर्षों के अंतराल के बाद परीक्षा जनवरी 2026 में कराई जाएगी। इस बार परीक्षा की जिम्मेदारी परीक्षा नियामक प्राधिकारी की जगह शिक्षा सेवा चयन आयोग को सौंपी गई है। UPTET क्वालिफाई करना परिषदीय विद्यालयों में सहायक अध्यापक भर्ती के लिए अनिवार्य है। ऐसे में यह घोषणा संकेत देती है कि सरकार आगामी महीनों में सहायक अध्यापक भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में है।
सरकारी भर्तियों में तेजी के संकेत
राज्य सरकार द्वारा चयन आयोग को जिम्मेदारी सौंपे जाने और तिथियों की घोषणा से यह भी स्पष्ट हो गया है कि भर्तियों की प्रक्रिया में तेजी लाने का प्रयास किया जा रहा है। लंबे समय से भर्ती परीक्षा टलने के कारण बेरोजगार युवाओं में नाराज़गी थी, जो अब कुछ हद तक कम हो सकती है।