UPPCS ने जारी किया 2019 मेंस का शेड्यूल, जानें कब होगी परीक्षा

punjabkesari.in Thursday, Aug 27, 2020 - 02:19 PM (IST)

प्रयागराजः देशभर में खतरनाक कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। लिहाजा नौकरीपेशा से लेकर छात्रों तक को इससे उपजी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2019 मेंस परीक्षा का शेड्यूल जारी कर दिया है।

बता दें कि इसके अनुसार 22 से 26 सितंबर तक मेंस परीक्षा होगी। वहीं प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद में सेंटर बनाए जाएंगे। दो पालियों में परीक्षा होगी पहली सुबह 9.30 से 12.30 बजे तक तो दूसरी पाली में 2 से 5 बजे तक होगी। 

गौरतलब है कि पहले मेंस परीक्षा 20 अप्रैल से होनी थी मगर लॉकडाउन के चलते टाल दी गई थी। बता दें कि 529 पदों के लिए 6320 अभ्यर्थी सफल हुए थे।

 

Moulshree Tripathi