UP पुलिस SI एग्जाम शेड्यूल घोषित, UPPRPB ने जारी किया आधिकारिक कार्यक्रम, इस तारीख को होगा Exam
punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 07:17 PM (IST)
लखनऊ: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती परीक्षा की तिथियां जारी कर दी हैं। बोर्ड द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार यूपी पुलिस एसआई भर्ती परीक्षा 14 और 15 मार्च 2026 को आयोजित की जाएगी।

जिन उम्मीदवारों ने सब-इंस्पेक्टर पद के लिए आवेदन किया है, वे UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर परीक्षा तिथि संबंधी नोटिस देख सकते हैं। जारी कार्यक्रम के अनुसार, परीक्षा दो दिनों में विभिन्न केंद्रों पर कराई जाएगी। बोर्ड जल्द ही एडमिट कार्ड और परीक्षा से जुड़ी अन्य जानकारी भी वेबसाइट पर उपलब्ध कराएगा।

