UPPSC भर्ती में धांधली, सीबीआई ने दर्ज की पहली FIR

punjabkesari.in Sunday, May 06, 2018 - 10:15 AM (IST)

इलाहाबादः सीबीआई ने यूपी लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) द्वारा 2015 में ली गई उच्च अधीनस्थ परीक्षा में अनियमितताओं की जांच के लिए पहली एफआईआर दर्ज की है। सूत्रों के मुताबकि, इस मामले में सीबीआई और भी प्राथमिकी दर्ज करा सकती है।

बता दें कि, केंद्रीय जांच एजेंसी को परीक्षा की जांच शुरू करने के लिए राज्य सरकार से सिफारिश की थी। इस सिफारिश में नियमों का उल्लंघन और कुछ जातियों को तवज्जो देने समेत अन्य आरोप लगाए गए थे। अधिकारियों का कहना है कि सीबीआई ने इलाहाबाद स्थित यूपीपीएससी द्वारा 2012-2017 के बीच कराई गई परीक्षाओं में कथित अनियमितताओं की जांच करने के लिए एक प्राथमिक जांच दर्ज की थी। 

वहीं एकत्र किए गए सबूतों के आधार पर सीबीआई ने यूपीपीएससी के अज्ञात अफसरों और अन्यों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। उन पर आपराधिक साजिश रचने, भ्रष्टाचार और धोखाधड़ी के आरोप लगाए गए हैं। 

Deepika Rajput