UPPSC ने जारी किया एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 का शॉर्ट नोटिस, 7,466 पदों पर दो चरणों में होगी परीक्षा
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 01:13 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में लम्बे समय से शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे युवाओं के बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, सात साल के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती का संक्षिप्त नोटिफिकेशन जारी किया है। हालांकि इस बार भर्ती प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करते हुए आयोग ने प्रारंभिक (Prelims) और मुख्य परीक्षा (Mains) की व्यवस्था की है। उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड (LT Grade) सहायक अध्यापक के पदों पर कुल 7,466 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है इसके लिए 28 जुलाई से आवेदन शुरू होगें।
हालांकि आयोग ने साफ किया है कि विस्तृत विज्ञापन 28 जुलाई 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर प्रकाशित किया जाएगा और उसी दिन से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
दो की संख्या इस प्रकार है:-
- यह भर्ती कुल 7,466
- 4,860 पद पुरुष शाखा के लिए
- 2,525 पद महिला शाखा के लिए
-81 पद दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के अंतर्गत आरक्षित हैं।
इस बार परीक्षा दो चरणों में, नहीं होगी एकल परीक्षा
2018 में हुई 10,768 पदों की पिछली भर्ती में एकल परीक्षा के आधार पर चयन हुआ था, लेकिन इस बार आयोग ने प्रक्रिया में पारदर्शिता और गुणवत्ता को सुनिश्चित करने के लिए दो चरणों—प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा—का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
आयु सीमा और आवेदन की महत्वपूर्ण तिथियां
- आयु सीमा: अभ्यर्थी की आयु 1 जुलाई 2025 को 21 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- जन्म तिथि: अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1985 के पहले और 1 जुलाई 2004 के बाद न हुआ हो।
- आरक्षित वर्गों को नियमानुसार आयु में छूट दी जाएगी।
-ऑनलाइन आवेदन शुरू: 28 जुलाई 2025
-आवेदन की अंतिम तिथि: 28 अगस्त 2025
-शुल्क समाधान व सुधार की अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2025
केवल OTR के माध्यम से होगा आवेदन
UPPSC ने स्पष्ट किया है कि इस भर्ती के लिए केवल One Time Registration (OTR) के माध्यम से ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। अभ्यर्थियों को सलाह दी गई है कि 28 जुलाई से पहले OTR प्रक्रिया पूरी कर लें ताकि आवेदन में कोई बाधा न आए। गौरतलब है कि 2018 में LT Grade में भर्ती प्रक्रिया वन डे परीक्षा के आधार पर की गई थी।