UPPSC PGT Exam: चौथी बार टली पीजीटी परीक्षा, 15 व 16 अक्टूबर को होना था Exam

punjabkesari.in Monday, Sep 29, 2025 - 07:54 PM (IST)

प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ): उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने चौथी बार प्रवक्ता (पीजीटी) भर्ती परीक्षा-2022 स्थगित कर दी है। तीन साल से परीक्षा का इंतजार कर रहे साढ़े चार लाख अभ्यर्थियों को आयोग से एक बार फिर बड़ा झटका लगा है। दरअसल, 15 व 16 अक्टूबर 2025 को प्रस्तावित परीक्षा को एक बार फिर टाल दी गई है। आयोग की तरफ से इसकी जानकारी दी गई है।

PunjabKesari

आप को बता दें कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग की अध्यक्ष कीर्ति पांडेय ने हाल ही में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनका इस्तीफा यूपी सरकार ने स्वीकार भी कर लिया है। कीर्ति पांडेय के इस्तीफे के बाद वरिष्ठ सदस्य को कार्यभार सौंपा गया है। कुछ लोग परीक्षा टालने की वजह इसे मान रहे हैं।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग ने माध्यमिक विद्यालयों में पीजीटी के 624 पदों पर भर्ती के आवेदन मांगे थे। जिसके लिए 4.50 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं। पहले 11 और 12 अप्रैल 2025 को परीक्षा होनी थी, जिसे स्थगित कर 20 व 21 जून 2025 को कराने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दूसरी बार इससे टालते हुए नई तिथि 18 व 19 जून निर्धारित की गई थी उसे भी अपरिहार्य कारणों को हवाला देकर परीक्षा को स्थगित किया गया। उसके बाद अब  15 व 16 अक्टूबर को होने वाली परीक्षा को फिर टाल दिया गया है। इसे लेकर छात्रों ने नाराजगी जाहिर की है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static