UPPSC ने जारी किया अपर PCS परीक्षा 2015 का परिणाम, 2113 अभ्यर्थी सफल

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 09:27 AM (IST)

इलाहाबाद: यूपी लोक सेवा आयोग ने मंगलवार को अपर अधीनस्थ सेवा परीक्षा 2015 के लोअर मेन्स का परिणाम घोषित कर दिया है। इस परीक्षा का परिणाम अधिकारिक वेबसाइट http://uppsc.up.nic.in/ पर जाकर देख सकते हैं।

बता दें कि इस भर्ती में शामिल 11 प्रकार के 635 पदों के लिए 2,113 अभ्यर्थ‍ियों ने सफलता हासिल की है। इन सफल अभ्यर्थियों का इंटरव्यू अगले महीने 4 जनवरी 2018 से शुरू होगा। लोअर मेन्स  2015 की परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को इलाहाबाद और लखनऊ में एक साथ कराई गई थी। प्री एग्जाम में सफल 10 हजार 610 परीक्षार्थी इसमें शामिल हुए थे।

लोअर 2015 की प्रारंभिक परीक्षा 17 जनवरी 2016 को हुई थी। प्रारंभिक परीक्षा के 35 दिन बाद ही 23 फरवरी 2016 को प्री का परिणाम घोषित कर दिया गया था। परीक्षा के लिए आवेदन करने वाले 4 लाख, 89 हजार 672 अभ्यर्थियों में से 2 लाख 42 हजार 545 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। बीते 18 महीने से प्रतियोगी छात्र परीक्षा के परिणाम का इंतजार कर रहे थे।