बरेली में फिर बवाल...गांव में दो समुदायों के बीच जमकर पथराव, भारी पुलिस बल तैनात

punjabkesari.in Friday, Aug 25, 2023 - 06:34 PM (IST)

बरेली: बरेली जिला मुख्यालय से करीब 70 किलोमीटर दूर आंवला थाना क्षेत्र के महमूदापुर गांव में मामूली विवाद को लेकर दो समुदाय के लोगों में हिंसक झड़प हो गई और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर पथराव किये। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिंदू पक्ष पर जमकर पथराव किया और लाठी डंडे लेकर हमला कर दिया।
PunjabKesari
आंवला थाना के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) ने बताया कि यह घटना बृहस्पतिवार देर शाम की है। उन्होंने कहा कि इस मामले में 11 लोगों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को विधिक प्रक्रिया पूरी कर जेल भेज दिया गया है। नायब तहसीलदार ने बताया कि मस्जिद के पास पकौड़ी-मिठाई की एक दुकान की भट्ठी में बच्चों ने ईंट लगाने के लिए मस्जिद के पास से एक ईंट उठाकर लगा दी थी। इसको लेकर कुछ विवाद हुआ। 
PunjabKesari
इस घटना के बाद गांव में तनाव के चलते पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। घटना की जानकारी होते ही मौके पर आंवला और अलीगंज थाने की पुलिस, सीओ, तहसीलदार और नायब तहसीलदार पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया। इस मामले में हिंदू पक्ष की ओर से पत्थरबाजों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static