मंदिर के सामने मुस्लिम डॉक्टर के घर खरीदने पर बवाल, विरोध में सड़क पर उतरे कॉलोनी वासी, लगाए हाय-हाय के नारे!
punjabkesari.in Thursday, Dec 05, 2024 - 06:56 PM (IST)
मुरादाबाद : उत्तर प्रदेश के मुरादबाद जिले में एक नया बवाल शुरू हो गया है। जिले के रामगंगा विहार इलाके की सबसे पॉश कॉलोनी टीडीआई सिटी में एक मुस्लिम डॉक्टर द्वारा घर लेने के बाद सोसाइटी में हंगामा मच गया। हिंदू समुदाय के लोगों में आक्रोश इतना बढ़ गया कि मुस्लिम डॉक्टर के विरोध में सभी सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करने लगे। गुस्साए लोगों ने जिला प्रशासन से रजिस्ट्री रद्द करने की भी मांग की है।
TDI सिटी में रहने वाले 1700 से 1800 लोग हिंदू
दरअसल, एक हिंदू समाज के डॉ. बजाज नामक व्यक्ति ने अपना मकान मुस्लिम मसमुदाय की महिला डॉ. इकरा चौधरी को बेच दिया है। जिसको लेकर कॉलोनी के लोगों में खासा आक्रोश है। ऐसा इसलिए है क्योंकि यहां करीब 450 परिवार रहते हैं। इन परिवारों में रहने वाले सभी 1700 से 1800 लोग हिंदू हैं। लोगों का ये भी कहना है कि कॉलोनी बसने के समय तय किया गया था कि यहां किसी अन्य समाज की रजिस्ट्री नहीं कराई जाएगी। इसके बाद भी डॉ. बजाज ने चोरी से अपना मकान डॉ. इकरा चौधरी को बेच दिया।
लोगों ने बीजेपी विधायक से की बात, रुपये लौटाने को तैयार
बता दें कि कॉलोनी वासियों ने इस मामले में भाजपा विधायक से बातकर रजिस्ट्री वापस लेने की मांग की है। कॉलोनी के लोगों का कहना है कि मुस्लिम डॉक्टर का जो भी नुकसान हुआ है, उसका पैसा कॉलोनीवासी मिलकर देने को तैयार हैं। लेकिन किसी भी दूसरे समाज के व्यक्ति के कॉलोनी में रहने से उन्हें आपत्ती है।
मुरादाबाद के डीएम ने क्या बताया?
पूरे प्रकरण पर मुरादाबाद के डीएम अनुज कुमार सिंह का कहना है कि TDI सिटी के लोगों ने शिकायत की है कि एक व्यक्ति विशेष ने किसी दूसरे धर्म के व्यक्ति को मकान बेचा है। इसको लेकर वहां के लोगों को आपत्ति थी। ये प्रकरण प्रशासन और पुलिस के संज्ञान में है और सभी पक्षों से इसमें लगातार वार्ता चल रही है। हमारा प्रयास है कि इसका जो समाधान है वो सबकी सहमति से निकले और किसी भी प्रकार से माहौल खराब ने हो।