UPSC: सिविल सर्विसेज की प्री परीक्षा टली, 20 मई के बाद होगी नई तारीख की घोषणा

punjabkesari.in Monday, May 04, 2020 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ता जा रहा है। देशव्यापी लॉकडाउन लागू है। यह जनजीवन को बूरी तरह से प्रभावित कर रहा है। वहीं UPSC की सिविल सर्विसेज की प्रारंभिक परीक्षा जो कि 31 मई को होनी थी टल गई है। इस परीक्षा के लिए नई तारीख की घोषणा परिस्थितियों का आकलन करने के बाद 20 मई के बाद होगी।

सोमवार को संघ लोक सेवा आयोग की बैठक में सभी वरिष्ठ सदस्यों से चर्चा की गई। आयोग के एक अधिकारी ने यह भी बताया कि अभी प्रीलिम्स की नई तारीख पर कोई फैसला नहीं हुआ है। परिस्थितियों को देखते हुए 20 मई के बाद नई तारीख की घोषणा की जाएगी।  उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस महामारी और लॉकडाउन के प्रतिबंधों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

वहीं इसका एक सकारात्मक पक्ष यह भी हो सकता है कि जो विद्यार्थी यूपीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं  उन्हें तैयारी के लिए ज्यादा समय मिल गया। अब इसका अगला जो भी तारीख आएगा वह फायदेमंद होगा। इसके साथ ही मेन्स की तैयारी के लिए भी अधिक समय मिलेगा।

 

Author

Moulshree Tripathi